Breaking
21 Mar 2025, Fri

भारतीय संस्‍कारों का ध्‍वजवाहक है गडरिया समाज – श्री सिंह


गडरिया समाज के संक्रांति उत्‍सव समारोह में शामिल हुए लोक निर्माण मंत्री
समाज के भवन में शेड निर्माण के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा


लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने गडरिया समाज को भारतीय संस्‍कारों का ध्‍वजवाहक बताते हुए कहा है कि ये वो समाज है जिसने महाभारत में भगवान श्रीकृष्‍ण का साथ दिया था और जो देवी अहिल्‍या का वंशज है। श्री सिंह ने कहा कि गडरिया समाज की अपनी जीवन शैली के लिए देश में अलग पहचान है। जहां भी इस समाज के लोग रहते हैं उन्‍हें भारतीय संस्‍कृति के प्रतिरूप के तौर पर देखा जाता है। लोक निर्माण मंत्री आज बुधवार को तिलवारा घाट में अखिल भारतीय गडरिया महासभा द्वारा आयोजित संक्रांति महोत्‍सव को संबोधित कर रहे थे लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर तिलवारा घाट स्थित गडरिया समाज भवन में शेड निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्‍होंने समाज द्वारा स्‍थान का चयन कर लेने पर, अहिल्‍या देवी की प्रतिमा की स्‍थापना के लिए भी एक लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। श्री सिंह ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्‍या भारत की भूमि पर एक पवित्र नाम है जिसने सर्व समाज के कल्‍याण के लिए अपना जीवन जिया। उन्‍होंने कहा कि देश में जब भी भक्ति भाव के साथ परोपकार की बात आती है तो मां स्‍वरूपा देवी अहिल्‍या का नाम सबसे ऊपर आता है, उनका नाम सुनकर हम सबका सिर श्रृद्धा और सम्‍मान के साथ झुकता है। यही कारण है कि आज पूरे देश में लोकमाता देवी अहिल्‍या की स्‍मृति में विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और ऐसा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की केन्‍द्र और राज्‍यों की सरकार ही है।
मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर गडरिया समाज के लोगों का समाज में व्‍याप्‍त बुराईयों को दूर करने का संकल्‍प लेने का अव्‍हान किया। उन्‍होंने कहा कि ग‍डरिया समाज को बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कैसे प्रेरित किया जा सके इस पर चिंतन करना होगा, साथ ही अपने समाज की दहेज मुक्‍त और नशा मुक्‍त समाज के रूप में पहचान भी बनानी होगी। लोक निर्माण मंत्री ने संक्रांति उत्‍सव के इस कार्यक्रम में ग‍डरिया समाज के प्रतिभाशाली बच्‍चों का सम्‍मान भी किया। प्रारंभ में उन्‍होंने मां सरस्‍वती और देवी अहिल्‍याबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह का समाज की ओर से शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्‍मान किया गया संक्रांति उत्‍सव के इस कार्यक्रम को गडरिया समाज के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मोती श्रीपाल ने भी संबोधित किया। उन्‍होंने अपने संबोधिन में लोकमाता देवी अहिल्‍याबाई की कीर्ति को देश और प्रदेश में जगह-जगह फहराने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभार व्‍यक्‍त किया। लोक माता देवी अहिल्‍याबाई बोर्ड के अध्‍यक्ष श्री राजेन्‍द्र प्रसाद पाल, गडरिया समाज के राष्‍ट्रीय अधयक्ष मोती श्रीपाल, समाज के जिला अध्‍यक्ष रामजी श्रीपाल, पार्षद सुनील गोस्‍वामी, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्‍यक्ष शैलेन्‍द्र विश्‍वकर्मा एवं गडरिया समाज के सभी पदाधिकारी और गणमान्‍यजन मौजूद थे

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *