सिंगरौली (गढ़वा थाना क्षेत्र) के घोघरा गांव में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार फुलकली बैगा (महिला) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चालक सिपाही लाल बैगा गंभीर रूप से घायल हो गए घायल का अस्पताल में इलाज जारी
गंभीर रूप से घायल सिपाही लाल बैगा को तत्काल चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है डॉक्टरों की टीम लगातार उपचार में जुटी है गांव में छाया मातम इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सिंगरौली में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल
