Breaking
11 May 2025, Sun

फिर शुरू हुआ सरई में रेत का अवैध कारोबार,थाना प्रभारी बेखबर

जिला मुख्यालय से लगभग 50-55 किलोमीटर दूर थानों में से  एक सरई थाना एक बार पुनः रेत के अवैध कारोबार को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों रेत का कारोबार जमाता नजर आ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बताते हैं की सोन रेत का खनन व परिवहन किया जा रहा है दर्जनों की संख्या में रेत माफिया अपने-अपने ट्रैक्टरों के माध्यम से निशाना बना कर रेत निकाल कर परिवहन कर रहे हैं हैरत की बात तो यह है की रेत के अवैध कारोबार की जानकारी सरई थाना प्रभारी को भी है लेकिन न जाने क्यों थाना प्रभारी रेत के अवैध खनन पर अंकुश लगाने में पसीने छूट रहे हैं तत्कालीन थाना प्रभारी को हटाकर सरई थाने की कमान जितेंद्र सिंह भदोरिया को सौंपी गई थी जिसे उम्मीद थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत के अवैध परिवहन पर लगाम लगाएंगे लेकिन थाना प्रभारी लोगों की मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं आलम यह है कि सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत का अवैध कारोबार जोरों पर संचालित है जिससे सोन नदी का अस्तित्व खतरे में हैपुलिस अधीक्षक से होगी रेत के खनन की शिकायत सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रहे रेत के अवैध खनन व परिवहन की चर्चा समूचे सरई में है जिस प्रकार प्रतिबंधित इलाके सोन नदी से रेत का खनन किया जा रहा है और स्थानीय पुलिस द्वारा रेत माफिया अवैध खनन पर लगाम न लगाकर बल्कि रेत माफिया का संरक्षण दे रहे है जिससे चर्चा है कि सरई में हो रहे रेत की खनन की शिकायत जल्द ही पुलिस अधीक्षक से की जाएगी अगर आम जनों द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जाती है तो कही न कही उम्मीद है कि एसपी साहब द्वारा थाना प्रभारी के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई कर सकते है

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *