Breaking
9 May 2025, Fri

चितरंगी पुलिस द्वारा अवैध उत्खनन करने वाले टीपर को किया गया जप्त


      
पुलिस अधीक्षक  सिंगरौली मनीष खत्री (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन एवं  अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा अरूण कुमार सोनी प्रभारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत निगरानी में अवैध उत्तखनन के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत थाना प्रभारी चितरंगी व्दारा अवैध उत्तखनन पर प्रतिबंध लगाने हेतु अवैध उत्तखनन कर परिवहन करने वालो के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है, उसी कडी में दिनांक 07/05/2025 को  दौरान गस्त मुखबिर से सूचना पर प्राप्त हुआ कि चितरंगी सजहवा नाला से एक लाल कलर की टीपर में चोरी से रेत लोड कर चितरगीं तरफ आ रहा है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम व्दारा मुखबिर की सूचना अनुसार ग्राम चितरंगी लालमाटी रोड पर आ रहे लाल रंग की टीपर क्र. UP64T5131 को  टीपर चालक से उसका  नाम पता पूछा गया एवं टीपर मे लोड रेत के संबध मे बैध कागजात चाहा गया,जो चालक व्दारा टीपर  में लोड रेत के संबध मे कोई कागजात होना नही बताया।चालक व्दारा चोरी का रेत उत्तखनन एवं परिवहन करना पाये जाने से लाल रंग की टीपर क्र. UP64T5131 को मय लगभग 05 घन मीटर रेत कुल कीमती 707000 रूपये (सात लाख सात हजार रूपये )जप्त किया जाकर थाना चितरंगी मे सुसंगत धाराओ 303(2),317(5)बी.एन.एस. 4,21 खान खनिज अधिनियम का अपराध  पंजीबध्द किया गया उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान –निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ),सउनि. मनीष सेन , आर.भैयालाल यादव,आशीष पाल,की महत्वपूर्ण  भूमिका रही

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *