Breaking
4 Jul 2025, Fri

चितावल खुर्द के सचिव पर विभिन्न निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने का लगा आरोप क्या होंगे जांच :उपसरपंच



सिंगरौली// चितरंगी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चितावल खुर्द में भ्रष्टाचार करने का गंभीर मामला सामने आया है। बात करे ग्राम पंचायत चितावल खुर्द के उपसरपंच मन्नू केवट ने ग्राम पंचायत के सचिव लगनधारी बैस के ऊपर सरकारी राशि के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सचिव द्वारा बिना ग्रामसभा प्रस्ताव पारित कराए ही लगभग 20 लाख रुपये की राशि का हेरा फेरी कर दिया गया है उपसरपंच का कहना है कि पंचायत में 15 कूप निर्माण और 5 नाडेप टैंक का कार्य हुआ है, लेकिन उससे कहीं अधिक निर्माण कार्य दिखाकर फर्जी तरीके से राशि की निकासी करके शासन को गुमराह किया गया है। इसके साथ ही चारा-भूसा और अन्य कार्यों के नाम पर भी भारी भरकम अनियमितता की गई है उपसरपंच मन्नू केवट ने बताया कि सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में ठेकेदारी पद्धति लागू कर दी गई है, जबकि मनरेगा एवं पंचायत के अन्य मदों में कार्य ग्रामवासियों के माध्यम से कराना नियमानुसार होता है उन्होंने यह भी कहा कि सचिव लगनधारी बैस वर्तमान में चितावल खुर्द के अलावा ग्राम पंचायत अगरहवा में भी सचिव का प्रभार लिए हुए हैं, वहा भी इसी प्रकार की शिकायतें सामने आ रही हैं इस संबंध में उपसरपंच ने चितरंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए मामले की जांच की मांग की है उन्होंने अपील की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे उपसरपंच ने  पंचायत सचिव की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए सासन प्रशासन से जाच कर उचित कार्रवाई की अपील की है

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *