Breaking
9 May 2025, Fri

एसडीएम के पहल पर अब चितरंगी में भी होगा फायर ब्रिगेड


चितरंगी क्षेत्र में अक्सर गर्मी सीजन में आगाजनी के मामले आते रहते हैं जिससे लोगों सहित वन जंगल खेत खलिहानों भारी नुक्सान पहुंच जाया करता है ऐसी स्थिति के मद्देनजर सिंगरौली जिला कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला ने चितरंगी एसडीएम सुरेश जादव के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव गर्मी के सीजन में आगाजनी जैसे आपदाओं रोकथाम के दृष्टिगत रखते आगजनी व अन्य समस्या से निपटने हेतु चितरंगी क्षेत्र के लिए फायर ब्रिगेड व अन्य आधुनिक संसाधनों को मुहैया कराए जाने हेतु जिला कलेक्टर ने प्रस्ताव  को संज्ञान में लेते हुए डीएमएफ फंड से कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला की संवेदनशीलता व दूरदर्शिता से स्वीकृत प्रदान की गई है अब चितरंगी में भी होगा फायर ब्रिगेड जिससे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आगजनी घटनाओं को रोकने में मददगार बनेगा एसडीएम सुरेश जादव की इस पहल से एवं जिला कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला की स्वीकृति के बाद चितरंगी क्षेत्र वासियों ने कलेक्टर  एवं एसडीएम का आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया है

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *