Breaking
19 Apr 2025, Sat

डीजल तस्कर करने वाले को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार



पुलिस अधीक्षक सिंगरौली  मनीष खत्री (भा.पु.से.) द्वारा लगातार तस्करी करनें वालों के विरुध्द कठोर कार्यवारी करनें हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सिंगरौली अभिषेक रंजन (भा.पु.से.), अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  सिंगरौली  के. के. पांडेय, थाना प्रभारी बरगंवा श्री राकेश साहू के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा दिनांक 14/04/2025 को बरगंवा सिंगरौली रोड NH 39 कसर में लाल रंग की एक मारुति सुजुकी कार क्रमांक UP64AQ9690 में आरोपी नारेन्द्र कुमार वैश्य पिता शीतल प्रसाद बैश्य उम्र 32 वर्ष निवासी बरौ आटोला सुदा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली द्वारा तीन कुप्पो में कुल 180 लीटर डीजल का अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया  जिससे नारेन्द्र कुमार के कब्जे से डीजल एवं कार जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 250/2025 धारा 285 भारतीय न्याय संहिता 3/7 आवश्यक वस्तु अधि. का मामला पंजीबध्द किया गया  उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुध्द पूर्व में जिला सिंगरौली के विभिन्न थानों में डीजल तस्करी संबंधी मामले पंजीबध्द की गया सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बरगंवा निरी. राकेश साहू के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे, प्र. आर. 253 उमेश विश्वकर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *