Breaking
19 Apr 2025, Sat

पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने रीवा जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की पुलिस कंट्रोल रुम रीवा में ली बैठक



रीवा जोन में कानून.व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक  गौरव राजपूत ने रीवा रीवा जिले के वरिष्ट अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की पुलिस कंट्रोल रुम रीवा में  महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में आईजी  गौरव राजपूत ने पेट्रोलिंग/गश्त को अनिवार्य करते हुए निर्देश दिए कि पुलिस बल संवेदनशील क्षेत्रों में शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक नियमित गश्त करेगा। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को खासकर ग्रामीण थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में रात्रि के समय  भ्रमण एवं थाने में रहने के निर्देश दिये। नशे के खिलाफ एंटी ड्रग कैंपेन चलाकर सख्त कार्यवाही करने तथा किसी प्रकार का अवैध नशीला पदार्थ कोरेक्स शराब, गांजा आदि की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया आईजी  गौरव राजपूत ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए जिससे समाज   भयमुक्त तथा नशामुक्त हो सके। उक्त बैठक में  रीवा रेंज के  पुलिस उपमहानिरीक्षक  राजेश सिंह , पुलिस अधीक्षक रीवा  विवेक सिंह, के साथ जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस सहित थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *