Breaking
19 Apr 2025, Sat

महाविद्यालय सरई में नहीं है छात्रों के लिए स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था



सिंगरौली जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर शासकीय महाविद्यालय सरई में छात्रों के लिए स्वच्छ व ठंडे जल की नहीं है व्यवस्था, छात्रों में काफी है आक्रोश कुछ छात्रों का कहना है कि सरई कॉलेज शासकीय महाविद्यालय का नाम तक ही सीमित है अव्यवस्थाओं की आलम लगा हुआ है तभी एनएसयूआई छात्र नेता राहुल जायसवाल ने बताया कि हमने छात्रों के साथ मिलकर वाटर कूलर ठीक कराने के लिए व छात्रों के लिए स्वच्छ व ठंडे पानी की व्यवस्था उपलब्ध  कराने को लेकर जब प्रभारी प्राचार्य जी से बात चीत किया तो उन्होंने बताया हमने उच्चाधिकारी को लेटर लिखकर भेज दिए एनएसयूआई छात्र नेता राहुल जायसवाल का कहना है कि वाटर कूलर पिछले वर्षों से ही खराब हो चुका है छात्र छात्राएं 20-30 किमी दूर दूर से आते हैं लेकिन उनको स्वच्छ व ठंडे जल तक की व्यवस्था नहीं हो पाती है, वाटर कूलर खराब होने के कारण उसमें गर्म पानी निकलता है जिसको पीने से छात्र छात्राओं की स्वास्थ्य सही नहीं रहता है इसके बाद छात्रों की कहना है कि सरई महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए विगत दो वर्षों से अध्यापन कार्य हेतु प्रोफेसर नहीं हैं जिससे छात्रों की भविष्य अंधकार में जा रहा है

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *