Breaking
19 Apr 2025, Sat

खनिजों विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर की गई बड़ी कार्यवाही



कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली, चन्द्रशेखर शुक्ला, एवं पुलिस अधीक्षक, मनीष खत्री, जिला सिंगरौली एवं जिला खनि अधिकारी आकांक्षा पटेल, के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी डा. विद्याकान्त तिवारी एवं श्री कपिल मुनि शुक्ला द्वारा विभागीय अमले को लेकर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु दिनांक 05.04.2025 को जाँच के दौरान ग्राम-पंजरेह मोरवा में 02 ट्रेक्टर-ट्राली को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस थाना-मोरवा परिसर में खडा कराया गया है साथ ही ग्राम-बन्धा, पचौर में एक सोनालिका ट्रेक्टर-ट्राली को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरथार्थ थाना-बरगवां परिसर में खडा कराया गया है इसी प्रकार ग्राम-टूसाखाड में एक सोनालिका ट्रेक्टर-ट्राली को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरथार्थ कोतवाली बैढन, परिसर में खडा कराया गया है उपरोक्तानुसार जप्तसुदा कुल 04 वाहनों के विरूद्ध मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही हेतु कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा उक्त कार्यवाही में सैनिक  रमाकान्त तिवारी,  बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय,  कृष्ण कुमार योगी एवं  दीनबन्धू की भूमिका सराहनीय रही

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *