चितरंगी ।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चितरंगी अध्यक्ष संकठा सिंह चौहान के नेतृत्व में बहुचर्चित परिवहन घोटाला के सरगना सौरभ शर्मा के जमानत पर सरकार की उदासीनता के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया गया और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चितरंगी द्वारा दोपहर 12 बजे से एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और राज्य्पाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया उक्त कार्यक्रम में उपस्थि रहे पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, जिला पंचायत सदस्य दव्य सोमदेव ब्रम्ह जूदेव एवं अशोक सिंह पैगाम,जनपद पंचायत सदस्य दव्य अरुण धर द्विवेदी एवं जगत सिंह गोंड, लालता सिंह चौहान, विजय सिंह प्रदेश सचिव आदिवासी संघ, सुनीलदेव सिंह राजन, अनिल धर द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा बैरदह,भूपेंद्र द्विवेदी,पंकज देवी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
