सिंगरौली// चितरंगी विकासखंड अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लमसरई खेल मैदान से है जहाँ लमसरई लायंस क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभ आरंभ हुआ 23 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर 5 अप्रैल 2025 को समापन हुआ,वहीं फाइनल का मुकाबला विर माटी लमसरई और राजगढ उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया, जिसमे राजगढ की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाई थी ,117 रनो के लक्ष्य का पीछा करते उतरी विरमाटी लमसरई की टीम 9 ओवर 3 गेंद में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया मंचासीन अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 25 हजार रूपये नगद,शील्ड एवं ट्राफिया तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रूपये नगद,शील्ड एवं ट्राफिया प्रदान की गई वहीं मैंन आफ़ द मैच रहे प्रवेश बैस महज 14 गेंदों मे 42 रन की धुआंधार पारी खेली व मैंन आफ़ द सीरीज रहे विर माटी लमसरई शिवम वैस इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष चितरंगी शियादुलारी विशिष्ट अतिथि, सरपंच प्रतिनिधि राजेश प्रताप सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सतीश सिंह, सचिव अनुज सिंह, सचिव रघुबीर साकेत, गोरा बैस, कमला राम सहित इत्यादि अतिथि मौजूद रहे वहीं आयोजन कर्ता अंकित बैस कमेटी सदस्य जितेंद्र, लकी मिश्रा, पंकज मिश्रा, मार्कंडेय, अंशु, कमलेश बैस, विनोद यादव सहित कमेंटेटर,अंपायर,स्कोरर एवं गणमान्य जन,दोनों टीमों के खिलाड़ी व हजारों की संख्या में दर्शक गण मौजद रहे वहीं कमेटी की अध्यक्षता कर रहे बबलू उर्फ जमुना प्रसाद बैस ने अतिथियों का सम्मान करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया