सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भापुसे), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिषेक रंजन (भापुसे) के निर्देशन व एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर माइक्रो बीट सिस्टम प्रणाली के माध्यम से अबैध गांज बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही जिसके घटना विवरण दिनाँक 03/04/2025 को पुलिस मुख्यालय के माइक्रो बीट प्रणाली के तहत मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम दुधमनिया में नर्सरी के पास रोड किनारे एक व्यक्ति अबैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखे है मुखविर की सूचना दर्ज कर पुलिस टीम रवाना हो कर ग्राम दुधमनिया पहुंच कर रेड कार्यवाही की जहां मुखविर के बताये स्थान व हुलिया जैसा एक व्यक्ति दस्तयाव हुआ जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुन्दरालाल जायसवाल पिता हीरामण जायसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ककरसिहा थाना सरई का होना बतया आरोपी के हाथ में लिये पन्नी की तलाशी ली गई तो पन्नी के अन्दर कुल 01 किलो 460 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ बरामद हुआ जिसे समक्ष गवाहान के जप्त किया गया आरोपी का जुर्म धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये से आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया एवं अपराध सदर पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया अबैध नशा कारोबारियो के विरूद्ध भविष्य में भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी सराहनीय भूमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर आशीष त्रिपाठी, प्र आर कैलाश सिंह, आर. रिंकू धाकड,बबलू यादव, ओमप्रकाश शर्मा,आर. सदन यादव, तेजभान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही