Breaking
20 May 2025, Tue

परियोजना अधिकारी के ऊपर आवेदक ने लगाया आरोप



चितरंगी विकासखण्ड कि खबर है जहां आवेदक रामेश्वर प्रसाद बैस ने परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल बिकास अधिकारी चितरंगी सतेंद्र सोंधिया के ऊपर सूचना अधिकार के आवेदन की पावती न देने का आरोप लगाया है, रामेश्वर की माने तो सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत 6 मार्च को परियोजना कार्यालय में आवेदन दिया गया था जिसके पावती के संबंध में टाल मटोल कर परियोजना अधिकारी द्वारा आंख मिचौली का खेल खेला जाता रहा है,वैसे भी सोंधिया के लिए यह कोई नई बात नहीं है,सूत्रों की माने तो क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जिनका एक एक सप्ताह तक ताला भी नहीं खुलता,वही शिकायत कर्ताओं द्वारा चाहे शिकायत की जाए या सोशल मीडिया पर कोई खबर चलाई जाए परंतु श्री सोंधिया बिना कोई कार्रवाई के ही मामले को रफा, दफा कर देते हैं,ऐसे में श्री सोंधिया की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है गौरतलब हो कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जो आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में संचालित है जो सप्ताह भर बंद रहने से कई बच्चे पोषण आहार से वंचित हो जाते हैं यहां तक की गर्भवती धात्री महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं को भी लाभ से वंचित होना पड़ता है.ऐसे अधिकारी के द्वारा शासन की योजनाओं के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है,साथ ही केंद्र सरकार के आदेशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है,वैसे भी श्री सोंधिया अधिकतर कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, परंतु जब दूरभाष के माध्यम से भी मामले की पुष्टि हेतु जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है तो फोन भी रिसीव करने से परहेज करते हैं अब देखना यह होगा कि लगाए गए आरोप में कितनी सच्चाई है? क्या जिम्मेदार अधिकारी लगाए गए आरोप के संबंध में जांच कर  कुछ कार्रवाई कर पाते हैं या ऐसे ही भ्रष्टाचार का सिलसिला जारी रहेगा

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *