Breaking
19 Apr 2025, Sat

क्लीनिक में दर्द की दावा कराने पहुंचा अधेड़, फिर हो गई मौत परिजन लग रहे हैं आरोप



सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने गए एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद क्लीनिक संचालक ने मृतक के शव को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी पहुंच कर भाग गए। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि गलत इलाज करने से मेरे भाई की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार यादव पिता सुवंस यादव उम्र 48 वर्ष निवास की कुडेनिया-2 अपने मोटरसाइकिल से दोपहर 12 बजे घर से पर का इलाज कराने चितरंगी गया। जहां एक निजी क्लीनिक डॉक्टर अजीत सिंह बैस के यहां इलाज करवा रहा था कि अचानक मनोज यादव की मौत हो गई। प्राइवेट चिकित्सक ने तत्काल मृतक मनोज यादव को उठाकर गाड़ी में भरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में ले जाकर बेड पर लेटाकर वहां से भाग निकले। अपने क्लीनिक पर पहुंचने के बाद प्राइवेट चिकित्सक ने परिजनों को सूचना दिया। आनन-फानन में पहुंचे परिजन हंगामा करते हुए पीएम करने से मना कर दिया और जिला अस्पताल बैढ़न पहुंचे। जहां पुलिस टीम की मौजूदगी में मृतक के शव को पीएम घर में रखवाया गया मौत पर संशय बरकरार इधर बता दे की अधेड़ को कौन सी दवा या इंजेक्शन दिया गया इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है लेकिन परिजन गलत इलाज होने की संभावना जाता रहे हैं। आखिर किस वजह से मनोज यादव की मौत हुई अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। प्राइवेट चिकित्सक पर तरह-तरह के आरोप परिजन लग रहे हैं। यह तो पीएम उपरांत ही हकीकत का पदार्फाश हो पाएगा की किस वजह से मौत हुई है मेरे भाई का गलत इलाज हुआ मृतक मनोज कुमार यादव के भाई संत कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई की मौत गलत इलाज के चलते हुई है। अगर डॉक्टर अजीत सिंह बैस गलत ना होते तो मेरे भाई को मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी ले जाकर बेड पर लेटाकर भाग न जाते। मेरे भाई के साथ क्या हुआ है इसकी सही तरीके से जांच कराई जाए अजीत सिंह बैंस, प्राइवेट चिकित्सक चितरंगी
मनोज कुमार यादव मेरे क्लीनिक पर आए हुए थे मैं दूसरे – मरीजों को देख रहा था। मेरे क्लीनिक के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच वह बेहोश होने लगे और मुंह से झांक निकल गया। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहां चिकित्सक उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज यादव का मैं कोई उपचार नहीं किया हूं अजीत सिंह बैंस, प्राइवेट चिकित्सक चितरंगी

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *