Breaking
21 Mar 2025, Fri

गढवा पुलिस की नशे के विरुद्ध किया गया कार्यवाही



13 शीशी कोडिन युक्त नशीली कफ सिरफ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार


सिंगरौली पुलिस अधीक्षक  मनीष खत्री के निर्देशन एवं अति. पु.अ.  शिवकुमार वर्मा व अरूण सोनी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चितरंगी के मार्गदर्शन में थाना गढवा प्रभारी निरी. विद्यावारिधि तिवारी के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अवैध मादक द्रव्य कोडिन युक्त कफ सिरफ की कार्यवाही करवाई गई जिसमें गढवा पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक द्रव्य कोडिन युक्त कफ सिरफ बिक्री हेतु ले जाते पाये जाने पर 02 आरोपियों को पकड़ा गया।दिनांक 07.03.2025 को गढवा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक नीले रंग की मो.सा. क एमपी 66 एमके 6802 से भरहरी उ.प्र. से जंगल के रास्ते दहाना तिराहा होते हुए अवैध मादक द्रव्य कोडिन युक्त नशीली कफ सिरफ लिये बिकी करने हेतु मिसिरगवां जा रहें हैं। सूचना की तस्दीक करने हेतु थाना प्रभारी गढवा द्वारा गठित पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी (1) प्रदीप कुमार बैस पिता जमुना प्रसाद बैस उम्र 40 वर्ष (2) ईश्वर प्रसाद बैस पिता तेजप्रताप बैस उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी मिसिरगवां थाना गढवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 13 शीशी कोडिन युक्त कफ सिरफ कीमती 2535 / रूप्ये की व एक नीले रंग की मो.सा. क एमपी 66 एमके 6802, कीमति 50000 / रूपये की जप्त की गई। आरोपियों का यह कृत्य धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी (1) प्रदीप कुमार बैस (2) ईश्वर प्रसाद बैस के विरूद्ध थाना गढवा में अपराध क्र. 66/2025 धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, सउनि शिवाकांत बागरी, सउनि रामचरण सतनामी प्रआर. त्रिभुवन सिंह, आर. अजीत उपाध्याय, रमेश यादव, महफूज खान, विजय यादव, महेश जाधव, चन्दन हटिला की महत्वपूर्ण भूमिका रही

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *