सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा आशीष जैन (रा.पु.से.) अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी की सतत निगरानी में अबैध उत्तखनन पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत दिनांक 26/02/2025 को थाना प्रभारी चितरंगी को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कछुआ में एक बिना नम्बर का आयसर ट्रैक्टर नाले से रेत (बालू) लोडकर कर्थुआ बाजार तरफ जाने वाला कि सूचना पर थाना प्रभारी चितरंगी व्दारा तत्काल टीम गठीत कर कर्बुआ रवाना किया गया पुलिस टीम ने कछुआ बाजार के पास मेन रोड पर घेराबंदी कर बिना नम्बर का आयसर ट्रैक्टर मय रेत लोड रूकवाया ड्राईवर से रेत के संबंध में बैध कागजात चाहा गया जो प्रस्तुत नहीं करने पर ट्रैक्टर चालक विपिन मिश्रा पिता यादवेन्द्र प्रसाद मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी कर्थआ थाना चितरंगी के विरूध्द थाना चितरंगी में धारा 303(2),317(5) बी.एन.एस. 4. 21 खान खनिज अधि. का अपराध पंजीबध्द किया जाकर ट्रैक्टर मय रेत लोड जाप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खडा करया गया है उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान -निरी. सुधेश तिवारी, उनि, सुरेन्द्र यादव, सउनि, मनीष सेन, प्रआर, लक्ष्मीकान्त मिश्रा राजू रावत, आर. आशीष पाल, भैयालाल यादव, नन्दलाल यादव, सुभाष पाल, नूरआलम, बीर सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही