सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सतत् मार्गदर्शन तथा आशीष जैन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत् निगरानी में गंभीर अपराधों के आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत सुदेश तिवारी थाना प्रभारी चितरंगी द्वारा आज दिनांक को जादू टोना की बात को लेकर पूर्व में हुये विवाद के कारण मृतिका लखरजिया देवी खैरवार निवासी दुअरा सेमरहवा टोला थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) की मर्ग जांच से मुह तथा गला दबाकर आरोपियो 01- राजकुमार खैरवार उर्फ गोरे पिता जगजीवन खैरवार उम्र 29 वर्ष व ईश्वर प्रसाद खैरवार उर्फ मुन्ना पिता सरजू खैरवार उम्र 30 वर्ष निवासी दुअरा थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) व्दारा हत्या करना पाये जाने पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबध्य किया जाकर आज दिनांक 10/02/2025 को गिरफ्तार किया कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान निरी. सुदेश तिवारी, उनि. सुरेन्द्र यादव,प्रआर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा,आर सुभाष पाल,सुदर्शन चौहान,नन्दलाल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही