सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के द्वारा अवैध खनिज परिवहन उत्खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व एस.डी.ओ.पी. देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी सरई के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से खनिज सम्पदा रेत चोरी कर परिवहन करते ट्रेक्टर के विरूद्ध की गई कार्यवाही घटना विवरण दिनाँक 05.02.2025 के रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक लाल रंग का मैसी फर्ग्यूसन कंपनी का ट्रैक्टर ट्राली मे झुण्डिहवा नाला से अवैध रेत लोड कर झुण्डिहवा तरफ जा रहा है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया ग्राम झुण्डिहबा तिराहा के पास मेन रोड पर एक लाल रंग का ट्रेक्टर मय ट्राली के रेत भर रोड से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया चालक से नाम पूछा गया तो अपना नाम पुष्पराज सिंह पिता छोटकऊ सिंह गोड उम्र 27 वर्ष निवासी ग्रम बाघाडीह थाना बरगवां का होना बताया मौके पर आरोपी चालक से ट्रैक्टर की ट्राली में लोड रेत के परिवहन संबंधी दस्तावेज मागे गये जो नही होना बताया मौके पर चालक पुष्पराज सिहं के कब्जे से ट्रेक्टर मय ट्रली रेत लोड जप्त कर थाना लाया गया आरोपी चालक के विरुध्द अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया सराहनीय भूमिका – सउनि कमलेश प्रजापति, प्र. आर. आशीष त्रिपाठी, हरिभजन सिंह, आर. रिंकू धाकड, बबलू यादव, ओमप्रकाश शर्मा, धर्मेन्द्र श्रीवास एवं कपिल बंसल की महत्वपूर्ण भूमिका रही