म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, मनीष खत्री द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, राहुल कुमार सैयाम, एस.डी.ओ.पी. देवसर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरई शेषमणि पटेल व पुलिस टीम ने नाबालिका बालिकाओ को दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द घटना का विवरण – दिनांक 29-06-2023 को फरियादिया उम्र 60 साल निवासी कुकरांव थाना सरई की रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी छोटी लड़की लक्ष्मी (परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल 6 माह की घर से बिना बताये कहीं चली गई है। इसी प्रकार दिनांक 31-03-2024 को फरियादिया थाना सरई में रिपोर्ट दर्ज करायी की मेरी बेटी उम्र 17 साल की घर से सरई बाजार जाने को कहकर निकली थी जो लौटकर वापस घर नही आई है। रिपोर्ट पर थाना सरई में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहृत बालिकाओं की दस्तयाबी के लिये गंभीरता दिखाते हुए अपहृताओं की पता तलाश कर लक्ष्मी (परिवर्तित नाम) को केराडोल थाना पोड़ी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ एवं अपहृता रानी (परिवर्तित नाम) को ग्राम कुवंरपुरा थाना भंगवा जिला छतरपुर से दस्तायाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है सराहनीय भूमिका – सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, कमलेश प्रजापति, आर. 590 दिवाकर सिंह, 782 धीरज कुमार, महिला आरक्षक प्राची सिंह, प्रधान आरक्षक 483 नीरज सिंह, आरक्षक 135 राजेश बरडे, महिला आरक्षक जयांजलि दुबे सायबर सेल सिंगरौली से आर. सोबाल वर्मा, 261 राहुल कुमार कुशरो, 446 नंद किशोर रुहैला की सराहनीय भूमिका रही है
सरई पुलिस ने 02 नाबालिका बालिकाओ को छत्तीसगढ़ (राज्य) एवं जिला छतरपुर से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
