सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा(रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सतत मार्गदर्शन तथा आशीष जैन (रा.पु.से.) अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत निगरानी में घटीत गंभीर अपराधो में आरोपियो की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत थाना प्रभारी चितरंगी उनि. सुरेन्द्र यादव व निरी. अनिल पटेल थाना प्रभारी गढवा की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 26-27/01/2025 को दरमियानी रात घर में अकेली सो रही नाबालिक बालिका के साथ रात्रि में घर में घुसकर ओमप्रकाश जायसवाल पिता अनुज लाल जायसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी धरौली कला थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.) को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29/01/2025 को संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान निरी. अनिल पटेल (थाना प्रभारी गढवा), उनि. सुरेन्द्र यादव (प्रभारी थाना चितरंगी), म.उनि. उमेश तिवारी, सउनि. रामचरण सतनामी, आर. 647 भैया लाल यादव, म.आर. 464 प्रतीमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही
चितरंगी पुलिस व गढवा पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
