Breaking
19 Feb 2025, Wed

एमपी में विधवा महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख, किसानों को बड़ा गिफ्ट, मोहन कैबिनेट के कुछ बड़े फैसले

खरगोन। मध्य प्रदेश सरकार ने आखिरकार 17 नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में शराबबंदी करने का फैसला ले ही लिया वहीं फैसले के दूसरे दिन यानि शुक्रवार को खरगौन के महेश्वर में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जहां मोहन यादव सरकार ने विधवा बहनों को शादी करने पर 2 लाख के अनुदान का भी ऐलान किया है इसके अलावा बैठक में उन्होंने महिलाओं-किसानों और छात्रों को बड़ी सौगात दी।

विधवा बहनों के लिए मोहन सरकार की नई योजना
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में नई योजना बनाई गई है इस योजना से हम प्रदेश की महिलाओं को शिक्षा-स्वास्थ्य-पोषण-सुरक्षा-वित्त सहित हर तरह से सशक्त बनाएंगे सीएम मोहन ने बताया कि विधवा बहनों के लिए कल्याणी योजना शुरू की गई है इस योजना के तहत अगर कोई विधवा बहन विवाह करके जीवन को बेहतर बनाना चाहती है, तो उसे दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।

किसानों के लिए बनाई जाएगी पॉलिसी
उन्होंने बताया कि 2 लाख अस्थायी पंप वाले किसानों को 3 हॉर्स पावर से लेकर 7.5 हॉर्स पावर तक के पंप खरीदने में सरकार मदद करेगी इसके लिए किसानों को महज 10 फीसदी राशि देनी होगी, बाकी रकम सरकार चुकाएगी इस तरह सरकार किसानों को बिजली फ्री देगी मोहन सरकार प्रदेश के अन्नदाताओं को आत्मनर्भर बनाएगी स्थायी पंप वाले किसानों के लिए भी पॉलिसी बनाई जाएगी।

180 करोड़ से बनाया जाएगा ब्रिज
सीएम मोहन यादव ने बताया कि भोपाल के बावड़ियाकलां में 180 करोड़ रुपये की लागत से नया ब्रिज बनाया जाएगा इससे यातायात की समस्या से निदान मिलेगा साथ ही महू में स्थापित अंबेडकर विश्वविद्यालय के लिए 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा सीएम मोहन ने बताया कि अब विशेष परिस्थितियों में मंत्री ट्रांसफर कर सकेंगे इसके विभागों के काम विधिवत और बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे।

जेल से ही पेशी करेंगे न्यायालयीन बंदी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योग समूहों और निवेशकों के साथ पुणे में गत दिवस हुए इंटरैक्टिव सेशन के संबंध में भी जानकारी दी।

इन शहरों-नगर पंचायतों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध
इसके अलावा 17 धार्मिक शहरों-नगर पंचायतों-ग्राम पंचायतों में शराब बंदी कर दी है। यहां न केवल शराब की दुकानें बंद की जाएंगी, बल्कि उन्हें शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा. इन जगहों में मंडला- नगर पालिका, मुलताई नगर पालिका, मंदसौर नगर पालिका, अमरकंटक नगर पालिका, सलकनपुर ग्राम पंचायत, बरमानकलां, लिंगा, बरमानखुर्द ग्राम पंचायत, कुंडलपुर ग्राम पंचायत, बांदकपुर ग्राम पंचायत, उज्जैन नगर निगम, ओंकारेश्वर नगर पंचायत, महेश्वर नगर पंचायत, मण्डलेश्वर नगर पंचायत, ओरछा नगर पंचायत, मैहर नगर पालिका, चित्रकूट नगर पंचायत, दतिया नगर पालिका और पन्ना नगर पालिका शामिल है।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *