सिंगरौली चितरंगी नल जल योजना के लिए लगाई जा रही पाइप जो रमडिहा से चितरंगी जाने वाली रोड में नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा लगाई जा रही है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उसमें से निकली हुई मिट्टी गिट्टी पत्थर रोड पर फैला दिया जा रहा है जिसकी सफाई नहीं होने के कारण रोड में आने जाने वालों को बहुत दिक्कत हो रही है धुल के बवन्डर उड़ रहे हैं ठेकेदार द्वारा मिट्टी को काटकर पाइप तो लगा दिया जा रहा है लेकिन उसमें निकली हुई मिट्टी को रोड पर इस तरह फैला दिया जा रहा है की कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है रमडिहा से चितरंगी जाने वाली रोड को भी जेसीबी से खरोच कर उसको नुकसान पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है रोड पर इस तरह मिट्टी फैली हुई है की रोड की चौड़ाई आधी हो गई है दुर्घटना से बचने के लिए शासन प्रशासन को समय रहते ध्यान देने की आवश्यकता है