Breaking
19 Feb 2025, Wed

चितरंगी में नल जल योजना में लापरवाही ठेकेदार काट रहे मलाई


 

सिंगरौली चितरंगी नल जल योजना के लिए लगाई जा रही पाइप जो रमडिहा से चितरंगी जाने वाली रोड में नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा लगाई जा रही है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उसमें से निकली हुई मिट्टी गिट्टी पत्थर रोड पर फैला दिया जा रहा है जिसकी सफाई नहीं होने के कारण रोड में आने जाने वालों को बहुत दिक्कत हो रही है धुल के बवन्डर उड़ रहे हैं ठेकेदार द्वारा मिट्टी को काटकर पाइप तो लगा दिया जा रहा है लेकिन उसमें निकली हुई मिट्टी को रोड पर इस तरह फैला दिया जा रहा है की कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है रमडिहा से चितरंगी जाने वाली रोड को भी जेसीबी से खरोच कर उसको नुकसान पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है रोड पर इस तरह मिट्टी फैली हुई है की रोड की चौड़ाई आधी हो गई है दुर्घटना से बचने के लिए शासन प्रशासन को समय रहते ध्यान देने की आवश्यकता है

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *