तृतीय चरण में जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगी परीक्षा हुई संपन्न
467 पंजीकृत छात्रों में 405 छात्र रहे उपस्थित
चितरंगी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में गुरुवार को जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में माध्यमिक एवं प्राथमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में कुल 467 पंजीकृत छात्रों में से 405 छात्र उपस्थित रहे जबकि 62 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। सुबह से ही दूर दराज क्षेत्रों से छात्रों व अभिभावकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। परीक्षा को लेकर छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। परीक्षा में कक्षा दूसरी से आठवीं तक के छात्र शामिल थे। परीक्षा अलग-अलग पालियों में आयोजित की गई थी। बुधवार को कक्षा दूसरी तीसरी, छठवीं, सातवीं व आठवीं के छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया जबकि गुरुवार को कक्षा चौथी से आठवीं तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तर पर आयोजित परीक्षा में अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं हुई जिनमें प्राथमिक स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण विषय में ब्लॉक स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले चयनित छात्रों की जिला स्तरीय परीक्षा हुई। इसी प्रकार माध्यमिक वर्ग के छात्रों का हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित व विज्ञान विषय में चयनित छात्रों की परीक्षा हुई। जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षाओं से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र राज्य स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस तरह पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले से प्राथमिक वर्ग के चार छात्र जबकि माध्यमिक वर्ग के तीन छात्र राज्य स्तरीय परीक्षा में शामिल होंगे वरिष्ठ शिक्षक अंशुमान सिंह ने बताया कि परीक्षा चार पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक, दूसरी 12 से 1:30 बजे तक, तीसरी 2 से 3:30 बजे तक जबकि चौथी पाली की परीक्षा सायंकाल चार से 5:30 तक आयोजित की गई थी खण्ड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह ने सभी छात्रों को परीक्षा की शुभकामनाएं दी इस दौरान उन्होंने औचक निरीक्षण किया उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ओलंपियाड परीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी शैक्षिक शक्तियों को पहचानना है यह पहल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है राष्ट्रीय स्तर के ओलंपियाड का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड के लिए उम्मीदवारों को तैयार करना और उनका चयन करना है विद्यालय के प्राचार्य जेजे भारती ने बताया कि परीक्षा में कुल 467 छात्र पंजीकृत थे, इनमें 405 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे बीआरसीसी संजय मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा जिला स्तर की है इसके बाद चयनित छात्र प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे उन्होंने कहा कि परीक्षा का उद्देश्य वैचारिक शिक्षा को बढ़ाना है किसी विशेष क्षेत्र या विषय में असाधारण दिमागों की खोज करना है साथ ही, ये परीक्षाएँ किसी व्यक्ति को अकादमिक रूप से बढ़ावा देती हैं छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं के डर को समाप्त कर उन्हें बौद्धिक रूप से मजबूत करना ही परीक्षा का उद्देश्य है
तृतीय चरण में जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगी परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय चितरंगी में हुई संपन्न
